कोलकाता : बउबाजार में ईस्ट वेस्ट मेट्रो की सुरंग खुदाई की वजह से स्थानीय लोगों ने अपनी इमारतों में दरार पड़ने का आरोप लगाया है। इसे लेकर क्षेत्रवासियों में नाराजगी बढ़ने लगी है। हंगामा बढ़ते देख कोलकाता मेट्रो रेल कारपोरेशन (केएमआरसीएल) के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मुआवजा देने का ऐलान किया।
दरअसल, यह दूसरी बार है जब बउबाजार इलाके में मेट्रो के कार्यों की वजह से लोगों के मकानों में दरार पड़ी है। दुर्गा पितुरी लेन के ठीक बगल में स्थित मदन दत्त लेन में 10 से अधिक घरों में दरार नजर आ चुकी है। शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दरार देखी जिसके बाद हंगामा बढ़ने लगा। सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। इसके थोड़ी देर बाद कोलकाता मेट्रो रेल कारपोरेशन (केएमआरसीएल) के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बाद में मेट्रो की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया है। केएमआरसीएल ने दरार की वजह से 100 वर्ग फीट तक की क्षति के लिए एक लाख रुपये और 100 वर्ग फीट से अधिक क्षति के लिए पांच लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। बयान में कहा गया है यदि क्षति और अधिक पाई गयी तो मुआवजा और भी बढ़ाया जाएगा। बताया कि मेट्रो 15 दिन के अंदर मुआवजा का भुगतान कर देगा। इस बीच इलाके को खाली कराया जा रहा है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार जिन घरों में दरार पड़ी है, उनमें रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सुबह 7 बजे के करीब मेट्रो रेलवे के अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें इलाके के लोगों ने घुसने नहीं दिया। उन्हें घेर कर विरोध प्रदर्शन किया गया। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।