बांदीपोरा : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अस्तांगू इलाके में सुरक्षाबलों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को बरामद कर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। आईईडी मिलने के बाद क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह अस्तांगू इलाके में सुरक्षाबलों के संयुक्त दल ने बांदीपोरा-सोपोर सड़क पर गश्त के दौरान 16 किलो वजनी आईईडी के साथ दो गैस सिलेंडर लगे देखे। आईईडी देखते ही सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया।
सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और जल्द ही आईईडी को निरस्त करना शुरू कर दिया। आईईडी मिलने के बाद सड़क पर आवाजाही रोक दी गयी है। आईईडी निरस्त करने के बाद आवाजाही को बहाल कर दिया जाएगा।