कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए प्राथमिक शिक्षक परिषद के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के विधायक मानिक भट्टाचार्य के खिलाफ लगातार साक्ष्य मिल रहे हैं। इस मामले में ईडी के हाथों गिरफ्तारी के बाद कई बड़े सुराग लगे हैं। अब उनके मोबाइल फोन से एक व्हाट्सएप चैट मिला है जो सत्तारूढ़ पार्टी के एक बड़े नेता के पीए से हुई बातचीत से संबंधित बताया जा रहा है। व्हाट्सएप चैट में उन लोगों की सूची भेजी गई है जिनकी शिक्षक के तौर पर नियुक्ति हुई है।
ईडी के अधिकारी इस मामले में पूछताछ कर जांच में जुट गए हैं। सूत्रों ने बताया है कि मानिक भट्टाचार्य के व्हाट्सऐप पर कई अन्य विधायकों के मैसेज आए हैं जिनमें 20-20 उम्मीदवारों की सूची भेजी गई है। दावा किया जा रहा है कि इन सभी को गैरकानूनी तरीके से नियुक्त करने के लिए सूची भेजी गई थी।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने 520 ऐसे निजी बीएड कॉलेजों की सूची बनाई है जहां से शिक्षकों की नियुक्ति हुई है और बड़ी धनराशि मानिक भट्टाचार्य के बेटे के अकाउंट में भेजी गई है।