कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईस्ट-वेस्ट मेट्रो की सुरंग की खुदाई की वजह से बउबाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में घरों में पड़ रही दरारों को लेकर चिंता जाहिर की है। शनिवार को उन्होंने मुख्य सचिव, गृह सचिव और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम को साथ लेकर मेट्रो रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। राज्य सचिवालय नवान्न में हुई इस बैठक में रेल बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे। बार-बार सुरंग खुदाई की वजह से इमारतों में पड़ रही दरार को लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता जाहिर की और रेलवे को और अधिक सतर्कता से काम करने को कहा है।
रेलवे की ओर से बताया गया कि बारिश की वजह से समस्याएं हो रही हैं। जब भी बारिश होती है तो मिट्टी हल्की हो जाती है और जमीन के अंदर खुदाई का असर बाहर होने लगता है। जो लोग भी पीड़ित हुए हैं उन्हें सुरक्षित होटलों में रखा गया है और उनकी मकानों की मरम्मत के लिए क्षतिपूर्ति दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने मेट्रो को और अधिक सावधानी से काम करने और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव और मेयर फिरहाद हकीम को मौके पर जाकर मुआयना करने और लोगों से मिलजुल कर आवश्यक मदद का निर्देश दिया। उसके बाद देर शाम हकीम के साथ राज्य के मुख्य सचिव बउबाजार पहुंचे। जिन लोगों को दरार पड़ी इमारतों से निकालकर पास के गेस्ट हाउस और होटलों में रखा गया है उनसे दोनों ने मुलाकात की है और स्पष्ट किया है कि इन्हें हर तरह की मदद की जाएगी। मेट्रो ने पहले ही मुआवजे की घोषणा कर दी है और कह दिया है कि जिन घरों में 100 वर्ग फीट से अधिक दायरे में दरार पड़ी है उन्हें 5 लाख रुपये और जहां 100 फीट या उससे कम दरार पड़ी है उन्हें 2 लाख रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी।