बहरमपुर : लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी लाखों रुपये देने के बावजूद नौकरी न मिलने पर आत्महत्या करने वाले युवक के परिजनों से रविवार को मिले। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के साथ रहने का संदेश दिया। उन्होंने युवक की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग की। कांग्रेस नेता ने कहा कि पुलिस अब तक किसी को भी नहीं पकड़ पायी है, इसके लिए हम थाने में ज्ञापन जमा करेंगे। जरूरत पड़ी तो मैं पुलिस अधीक्षक से भी मिलूंगा। हम मृतक युवक के परिवार के साथ रहेंगे और न्याय की लड़ाई को जारी रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद के लालगोला थाना अंतर्गत सरपखिया गांव में पिछले महीने पुलिस ने अब्दुर रज्जाक का शव उसके घर से बरामद किया था। शव के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला था। युवक की आत्महत्या के बाद परिवार ने कहा था कि अब्दुर ने एसएससी ग्रुप-डी की परीक्षा दी थी।
परिवार का दावा है कि एक दलाल (बिचौलिए) ने उन्हें बताया कि परीक्षा पास न करने पर भी उन्हें प्राथमिक शिक्षक की नौकरी मिल जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको छह लाख रुपये देने होंगे। लेकिन दलाल को बताया गया कि छह लाख का भुगतान करना संभव नहीं है। उसके बाद अब्दुर ने दो लाख रुपये जमा कर दलाल को दे दिए। लेकिन समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं मिली। अब्दुर मानसिक अवसाद से पीड़ित होने लगा। फिर उसने आत्महत्या कर ली। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी अभी तक बिचौलिए की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।