नयी दिल्ली : कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए देशभर के 9,000 से अधिक प्रतिनिधि सोमवार को मतदान करेंगे। मतगणना बुधवार को होगी। मतदाताओं को मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में से किसी एक का चुनाव करना है। चुनाव प्रचार के दौरान शशि थरूर कई बार चुनाव में समान अवसर नहीं दिए जाने की शिकायत कर चुके हैं।
मतगणना के बाद कांग्रेस को करीब ढाई दशक बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिलेगा। चुनाव के लिए दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय समेत पूरे देश में 65 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी के इस्तीफे की वजह से अध्यक्ष पद खाली है। झारखंड के विधायक केएन त्रिपाठी ने पर्चा भरकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की लेकिन उनका नामांकन जांच के बाद खारिज कर दिया गया।