कारोबारी के फ्लैट से 8 करोड़ नगद बरामद, लुकआउट नोटिस जारी

हावड़ा / कोलकाता : कोलकाता और हावड़ा पुलिस की संयुक्त टीम हावड़ा के शिवपुर में रहने वाले कारोबारी एवं चार्टर्ड एकाउंटेन्ट शैलेश पांडे के दो फ्लैट से अब तक 8 करोड़ 15 लाख रुपये बरामद कर चुकी है। सोमवार को कोलकाता पुलिस की ओर से बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि इसमें और भी कई महत्वपूर्ण चीजें मिली हैं। अब लालबाजार ने कारोबारी अरविंद पांडे और उनके भाई शैलेश पांडे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

रविवार को हावड़ा के प्रकाश मुखर्जी लेन में शैलेश के दूसरे फ्लैट में भी तलाशी अभियान चलाया गया जहां से 5 करोड़ 95 लाख रुपये बरामद किए गए थे। उसके पहले शनिवार रात शिवपुर में शैलेश पांडे के एक आवास और गाड़ी की तलाशी ली गई थी जहां से 2 करोड़ से अधिक रुपये बरामद हुए थे। इसमें 5 सौ और 2 हजार रुपये के नोट हैं। इसके साथ ही उसके घर से बैंक खातों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं जिनमें 20 करोड़ रुपये जमा हैं। इसके अलावा फ्लैट से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवर, दो लैपटॉप, एक टैबलेट और कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं जो संपत्ति से जुड़े हुए हैं। दोनों भाई भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

हावड़ा पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों को शैलेश पांडे ने ठगा है। एक राष्ट्रीय बैंक की ओर से लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में शैलेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी जहां से हेयर स्ट्रीट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू हुई थी। मुखबिरों से पुख्ता सूचना मिलने के बाद शनिवार की रात को हावड़ा और कोलकाता पुलिस ने एक साथ मिलकर शिवपुर में शैलेश के फ्लैट में छापेमारी की थी। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट शैलेश ब्लैक मनी को व्हाइट में तब्दील करने के लिए भी कई कारोबारियों से करोड़ों रुपये ले चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *