कोलकाता : कोलकाता से सटे साल्टलेक के विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के मुख्यालय के सामने सोमवार को एक बार फिर शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई। दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की गहमागहमी और खींचतान के बीच डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रही। सैकड़ों उम्मीदवार सड़क पर ही लेट गए थे और ‘चोरी की हुई शिक्षक की नौकरी वापस दो, वापस दो’ के नारे लगा रहे थे। पुलिस से धक्का-मुक्की के दौरान कई उम्मीदवार अस्वस्थ भी हो गए हैं।
ये सारे लोग 2014 में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास किए थे। उसके बाद आठ साल गुजर गए हैं लेकिन इन्हें अभी तक नौकरी नहीं मिली। यहां तक कि उनकी जगह किसी और को गैरकानूनी तरीके से नियुक्त किया गया है। इसी को लेकर लगातार इनका आंदोलन चल रहा है।