कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार नदिया के पलाशिपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य की सेहत एक बार फिर बिगड़ गई है। ईडी के हाथों गिरफ्तारी के बाद उनसे लगातार पूछताछ हो रही है। रविवार को उनकी सेहत बिगड़ी थी जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने जोका ईएसआई अस्पताल ले गए थे। वहां जांच पूरी नहीं हो पाई थी जिसके बाद सोमवार को उन्हें एक बार फिर जोका ईएसआई अस्पताल ले जाया गया है। उनकी कई तरह की चिकित्सकीय जांच हुई है। ईडी के एक सूत्र ने बताया है कि उम्रजनित कुछ बीमारियां उन्हें पहले से हैं। बाकी उनकी सेहत में किसी तरह की कोई ऐसी खराबी नहीं है जिसकी वजह से कोई समस्या हो। चिकित्सकीय जांच नियमित प्रक्रिया है जिसे पूरा किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मानिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगी है जिस पर सोमवार को सुनवाई हुई है। भट्टाचार्य के वकील ने कोर्ट को बताया है कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं जबकि ईडी की तरफ से सॉलिसिटर जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा है कि मानिक जांच में कतई सहयोग नहीं कर रहे हैं और बड़े पैमाने पर वित्तीय लेनदेन में शामिल रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर मामले की सुनवाई होगी।