कोलकाता : एक तरफ पूरे देश में त्यौहार के सीजन में कोविड रोधी टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ महानगर कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान टीकाकरण को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कोलकाता नगर निगम में उप प्रशासक अतिन घोष ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दशहरा के दिन षष्ठी 12 अक्टूबर (षष्ठी) से लेकर यानी 15 अक्टूबर (दशमी) तक टीकाकरण पूरी तरह से बंद रहेगा। उसके बाद पूर्ववत नियमानुसार सभी को टीके की डोज लगेगी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान लोगों की भारी भीड़ होती है। ऐसे में प्रशासन के कर्मी लोगों की सुरक्षा और अन्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने में व्यस्त रहेंगे। इसीलिए चार दिनों तक टीकाकरण को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा दूसरी वजह यह भी है कि फिलहाल कोलकाता नगर निगम के पास टीके की आपूर्ति कम हुई है जिसके कारण सभी की जरूरतें पूरी नहीं की जा सकेंगी। दुर्गा पूजा बितते ही एक बार फिर टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।