कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने करया थाना अंतर्गत तिलजला इलाके में सिम बॉक्स लगाकर इंडियन टेलीकम्युनिकेशन राउटिंग सिस्टम को धोखा देकर विदेशों में ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एसटीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीसी (एसटीएफ) वी सोलेमन नेशा कुमार ने गुरुवार को बताया कि तिलजला के शिवतला इलाक़े में एक घर के अंदर गैर कानूनी काम होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। उसके बाद करया थाने के साथ मिलकर बुधवार की शाम यहां औचक छापेमारी की गई। मौके से सरवर हुसैन नाम के एक व्यक्ति को धर दबोचा गया। इसके अलावा कमरे के अंदर से चार सिम बॉक्स मिले, जिसमें 256 सिम कार्ड लगे हुए थे। एक लैपटॉप बरामद किया गया है और तीन राउटर भी मौके से मिले हैं। इनके खिलाफ इंडियन टेलीग्राफ एक्ट की धाराओं के साथ-साथ आईपीसी की गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। सरवर की निशानदेही पर उसके एक और साथी को पकड़ा गया है, जिसका नाम हबीब मंडल है। वह कोलकाता के ब्रॉड स्ट्रीट का रहने वाला है। उसके पास से भी एक सिम बॉक्स, एक लैपटॉप और पेन ड्राइव मिला है साथ ही 64 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।