कोलकाता : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर राय की 102वीं जयंती पर गुरुवार को राज्य विधानसभा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। स्पीकर विमान बनर्जी के साथ सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक और कई मंत्री शामिल हुए लेकिन विपक्षी भाजपा के विधायकों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। इसे लेकर स्पीकर ने नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि आज तक राज्य विधानसभा में इसके पहले की विपक्षी पार्टियों ने कभी ऐसा नहीं किया कि सिद्धार्थ शंकर राय की जयंती पर विधानसभा में नहीं आए हों। पहली बार राज्य विधानसभा में विपक्ष की अनुपस्थिति है। आज विधानसभा में कांग्रेस और माकपा के विधायक नहीं हैं तो बहुत खराब लग रहा है, अगर वे होते तो अच्छा होता। पिछले साल चुनाव काफी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हुआ था, बावजूद इसके माकपा कांग्रेस के लोग जीत नहीं पाए। लेकिन जनता ने जिन्हें जिताया वे क्यों नहीं आए? उन्हें आना चाहिए था। भाजपा विधायकों को लक्ष्य कर स्पीकर ने कहा कि इसके पहले जो लोग विधानसभा में हमारे विपक्ष में थे उनसे भी हमारा मतभेद काफी था लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। पूर्व मुख्यमंत्रियों को श्रद्धा जताने में कतई कोताही नहीं बरतनी चाहिए।