कोलकाता : पूर्वी कोलकाता में भीड़भाड़ वाले बानतला लेदर कॉम्प्लेक्स के एक कारखाने में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। छत पर फंसे 11 लोगों को अग्निशमन कर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया है।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे लगी। सूचना मिलने के बाद सबसे पहले अग्निशमन विभाग की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। बाद में दमकल की नौ और गाड़ियां भेजी गईं और आग बुझाने के लिए पूरी तरह से अभियान शुरू कर दिया गया।
आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक सीढ़ी मौके पर लाई गई। सितरंग चक्रवात के प्रभाव से तेज हवा के कारण दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कारखाने में ज्वलनशील वस्तुओं की मौजूदगी की वजह से आग और तेजी से फैलती चली गई थी।
मौके पर मौजूद एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि त्योहार की छुट्टियों के चलते बानतला लेदर कॉम्प्लेक्स के अधिकांश कार्यालय बंद थे और वहां लोगों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले कम थी।
हालांकि अग्निशमन कर्मी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इमारत में कोई और तो नहीं फंसा है।
समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन दमकल अधिकारियों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, इसकी जांच होगी। सूत्रों ने बताया है कि लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है।