देश-दुनिया के इतिहास में 27 अक्टूबर की तारीख तमाम अहम वजहों से दर्ज है। इसी तारीख को 2013 में पटना के गांधी मैदान में भाजपा की हुंकार रैली के दौरान सात विस्फोट हुए थे। दो विस्फोट रेलवे स्टेशन और पांच विस्फोट गांधी मैदान में किए गए थे। इन धमाकों में छह लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम 66 लोग घायल हुए थे। दरअसल भाजपा ने सितंबर 2013 में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। इसके बाद यह हुंकार रैली आयोजित की गई थी। इसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। 2014 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बड़ी रैली थी।
बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे और उन्होंने जून में एनडीए से बाहर होने का फैसला किया था। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के बाद मोदी की यह पटना में पहली रैली थी। इस वजह से इस पर पूरे देश की नजरें थीं। इन विस्फोटों के सिलसिले में एनआईए ने हैदराबाद से इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी अजहरुद्दीन उर्फ केमिकल अली को गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा 27 अक्टूबर, 1999 को कुछ हथियारबंद हमलावरों ने आर्मेनिया की संसद में घुसकर सांसदों पर गोलीबारी की थी। इस हमले में आर्मेनिया के प्रधानमंत्री वाजगेन सर्ग्सयान और स्पीकर कारेन देमिरच्यान मारे गए थे। इस तारीख को सिलाई मशीन बनाने वाले अमेरिकी इन्वेंटर आईजैक मेरिट सिंगर की जयंती के रूप में मनाया जाता है। उनका जन्म 27 अक्टूबर, 1811 को न्यूयॉर्क में हुआ था।