मेनका गंभीर ने वापस ली विदेश जाने की अनुमति मांगने वाली याचिका

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर ने बैंकॉक जाने की अनुमति वाली अपनी याचिका वापस ले ली है। सोमवार को उन्होंने याचिका वापस ली है। उनके अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया है कि नए सिरे से याचिका लगाई जाएगी इसलिए पुरानी याचिका को वापस लिया जा रहा है। न्यायमूर्ति राज शेखर मंथा ने नई याचिका लगाने की अनुमति दे दी है।

गत 10 सितंबर की रात आठ बजे बैंकॉक जाने के लिए निकली मेनका गंभीर को दो घंटे तक हवाई अड्डे पर ईडी और इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बैठा कर रखा था। इसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर दावा किया था कि कोर्ट ने उन्हें हिरासत में लेने की रोक लगाई है लेकिन एक तरह से उन्हें दो घंटे हिरासत में रखा गया। इस पर ईडी ने बताया कि ऐसा गैर इरादतन हुआ। उन्हें विदेश जाने से पहले कोर्ट की अनुमति लेनी चाहिए। उसी के बाद उन्होंने एक बार फिर याचिका लगाई थी और दावा किया था कि बैंकॉक में रहने वाली उनकी माँ की सेहत खराब है और वह जाना चाहती हैं। तब कोर्ट में दुर्गा पूजा की छुट्टी चल रही थी और कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि नियमित बेंच इस पर फैसला लेगी। सोमवार से इस मामले में सुनवाई शुरू होनी थी, तब उन्होंने याचिका वापस लेने की अनुमति ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *