कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। आसनसोल के जिला अस्पताल में भर्ती एक विचाराधीन कैदी सोमवार की देर शाम को फरार हो गया। पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट तलब की है। अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
जेल के सूत्रों ने बताया कि नंदिल विवरोल नामक विचाराधीन कैदी को चिकन पॉक्स से पीड़ित होने के बाद गत मंगलवार को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। नंदिल विवरोल सोमवार की देर शाम अस्पताल से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद जेल प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों ने बताया है कि वह पुरुलिया और आसनसोल क्षेत्र में डकैती के कई मामले में वांछित है। इसी वजह से उसे गिरफ्तार किया गया था और लंबे समय से जेल में बंद था। चिकन पॉक्स होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। उसे जिस वार्ड में रखकर उसका इलाज किया जा रहा था, वहां बाहर सुरक्षा भी लगाई गई थी लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया था। अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सीसीटीवी देखकर उसकी तलाश तेज कर दी गई है।