नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट गुजरात के मोरबी पुल हादसा मामले की न्यायिक जांच की मांग करने वाली याचिका पर 14 नवंबर को सुनवाई करेगा। वकील विशाल तिवारी ने आज याचिका दाखिल करके इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की जिसके बाद कोर्ट ने 14 नवंबर को सुनवाई करने का आदेश दिया।
याचिका में मांग की गई है कि मोरबी पुल हादसे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन किया जाए। याचिका में मांग की गई है कि सभी राज्य अपने यहां के पुराने स्मारकों और पुलों के जोखिम का आकलन करने के लिए कमेटी का गठन करें, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
याचिका में मांग की गई है कि हर राज्य में एक विशेष विभाग का गठन हो जो इस तरह के हादसों की तेजी से जांच करे। साथ ही सार्वजनिक इस्तेमाल की ऐसी इमारतों के निर्माण में बेहतरीन गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। याचिका में केंद्र सरकार और सभी राज्यों को पक्षकार बनाया गया है।