दुर्गापुर : पंजाब नेशनल बैंक, अंचल कार्यालय दुर्गापुर द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह (31 अक्टूबर से 08 नवम्बर, 2022) के प्रथम दिन कुल 115 अधिकारी–कर्मचारियों ने सतर्कता, व्यक्तीगत एवं सामाजिक जीवन में शुचिता की शपथ ली।
राष्ट्र में एकता एवं अखंडता स्थापित करने में स्वतंत्रता सेनानी एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को स्मरण करते हुए अंचल प्रबंधक, दुर्गापुर अंचल प्रबीर कुमार ताह ने उपस्थित समस्त स्टाफ सदस्यों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को मज़बूत करने का आह्वान किया।
सतर्कता अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान पूरे अंचल भर में वॉकाथन, स्कूल के विद्यार्थियों के बीच वाद–विवाद एवं क्विज़ प्रतियोगिता, सी एस आर के अंतर्गत विविध गतिविधियां, विभिन्न स्थानों पर डिजिटल सतर्कता कार्यक्रम तथा ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान अंचल अनुपालन अधिकारी मनीश चन्द्रा, सहायक महाप्रबंधक मो. आबिद सिद्दिकी एवं रौशन कुमार सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।