कोलकाता : महानगर कोलकाता में एक बार फिर डेंगू की वजह से एक बांग्लादेशी महिला की जान चली गई है। वह 58 साल की थी। मूल रूप से बांग्लादेश के नाराइल की रहने वाली महिला ने बुधवार की सुबह 9:15 ढाकुरिया के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा। अस्पताल की ओर से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत की वजह के तौर पर डेंगू का उल्लेख किया गया है लेकिन इस बात का भी जिक्र है कि वह कैंसर पीड़ित भी थी और डेंगू संक्रमित होने के बाद शरीर के अधिकतर अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उसके शरीर में हेपेटाइटिस बी का भी संक्रमण था।
उल्लेखनीय है कि दो दिनों पहले ही मुर्शिदाबाद के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता की मौत भी डेंगू की वजह से हुई है। उसके पहले पुलिसकर्मी और कई अन्य लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 50 हजार से अधिक लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। दक्षिण कोलकाता में डेंगू के मामले अधिक सामने आ रहे हैं।