कोलकाता : गाय को भारतीय संस्कृति में पूजनीय माना गया है। गाय हमारी जीवन रेखा है। हमारी संस्कृति में गाय को अति महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। गाय हमारे समाज की जीवन रेखा है। गाय के इसी महत्व को उजागर करने और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर ‘गंगा मिशन’ की ओर से कोलकाता के तारातल्ला स्थित सुरभि गोशाला में गोपूजन का आयोजन किया गया। इस गोशाला में लगभग 200 गायों की सेवा जाती है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर गौमाता के प्रति आस्था और निष्ठा प्रकट की।
कार्यक्रम में राजस्थान फाउंडेशन की ओर से गीतकार जयप्रकाश ने भेमिया जी महाराज के लोकगीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में प्रह्लाद राय गोयनका, सुधीर सतनालीवाला, प्रीति बजाज, संदीप गर्ग, संदीप बजाज, हिंगलाज दान रतनू, की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में के के सिंहानिया, पंडित राकेश पांडेय, सुशील गोयनका सहित अनेक गण्यमान्य जनों ने हिस्सा लिया।