कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गुरुवार को एक बार फिर मानिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को तापस ने बताया है कि पार्थ चटर्जी के करीबी मानिक भट्टाचार्य के कहने पर उसने 41 हजार छात्रों से 21 करोड़ रुपये वसूले हैं। वर्ष 2018 से 2022 के बीच बीएड और डीएलएड कॉलेजों में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूली हुई है। प्रत्येक छात्र से पांच हजार रुपये लिए गए हैं। नियमानुसार रजिस्ट्रेशन फीस केवल 300 रुपये है लेकिन 4700 रुपये ज्यादा लिए गए थे जो 16 गुना ज्यादा है। इन सभी छात्रों से कुल 20 करोड़ 74 लाख रुपये की वसूली हुई थी जो सीधे मानिक भट्टाचार्य के पास पहुंचाई गई है। इससे संबंधित सारे दस्तावेज तापस मंडल ने ईडी के पास जमा कराया है। इसके अलावा उन 600 से अधिक प्राइवेट बीएड कॉलेजों की सूची भी सौंपी गई है जिनमें पढ़ने वाले छात्रों से वसूली की गई है। इन्हीं में से अधिकतर लोगों को गैरकानूनी तरीके से शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है।