दुर्गापुर : सतर्कता सप्ताह, 2022 ( 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर, 2022) के चौथे दिन पंजाब नेशनल बैंक, अंचल कार्यालय दुर्गापुर ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए विधाननगर सब डिविजनल अस्पताल में उपचार हेतु आने–जानेवाले जरूरतमंद मरीजों के उपयोग के लिए चार व्हीलचेयर तथा दुर्गापुर स्थित “तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद हिन्दी एस.के.एस प्राथमिक विद्यालय’’ के कुल 129 विद्यार्थियों के शुद्ध जलपान हेतु वाटर प्यूरीफायर भेंट किया।
अस्पताल परिसर में आयोजित सीएसआर संबंधी कार्यक्रम की शुरुआत पंजाब नेशनल बैंक, दुर्गापुर अंचल के अंचल प्रबंधक प्रबीर कुमार ताह द्वारा अस्पताल अधीक्षक डॉ. धिमन मण्डल तथा उप अधीक्षक सुरूपा भट्टाचार्य को पौधा भेंट कर किया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मंडल ने बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए अस्पताल प्रशासन की तरफ से बैंक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया तथा बैंक द्वारा त्वरित सेवा उपलब्ध कराए जाने की प्रशंसा की।
राँची कॉलोनी, दुर्गापुर स्थित तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद हिन्दी एस.एस.के विद्यालय में आयोजित सीएसआर संबंधी कार्यक्रम में विद्यालय के 125 से अधिक विद्यार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल हेतु वॉटर प्यूरीफायर उपलब्ध कराने पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील खालको, सचिव समीर पान तथा विद्यालय के शिक्षिकाओं ने बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया।
आयोजित कार्यक्रमों में अपने विचार रखते हुए पंजाब नेशनल बैंक, दुर्गापुर अंचल के अंचल प्रबंधक प्रबीर कुमार ताह ने प्रबुद्ध एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में शिक्षक एवं डॉक्टरों के महत्त्वपूर्ण भूमिका, विश्वव्यापी कोविड महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल चौबीसों घण्टे साधारण जनमानस की सेवा में लगे रहनेवाले डॉक्टर–स्वास्थ्यकर्मी, प्रतिकूल परिस्थितियों में बैंकिंग, सेवा, शिक्षा तथा सुरक्षा उपलब्ध कराने वालों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए दुर्गापुर अंचल के सेवाक्षेत्र (बैंक) के अंतर्गत विभिन्न जिलों के प्रशासनिक प्रमुखों एवं अस्पताल रोगी कल्याण समिति के सहयोग से स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बैंक सीएसआर नीति के अंतर्गत स्थापित ऑक्सीजन प्लांट, आयातित बहुउद्देशीय वेंटिलेटर तथा कोविड बचाव संबंधी अन्य उपकरण उपलब्ध कराने तथा अपने ग्राहकों को नियमित बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराते हुए देश की सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरी सबसे बड़ी बैंक होने की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने की बात कही।
उन्होंने आश्वस्त किया कि हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्तीय समावेशन जैसे समाजिक सरोकारों से जुड़े रहेंगे। सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान अपने उत्पाद एवं सेवाओं को पारदर्शिता पूर्वक प्रदान करने, ग्राहकों के आवश्कता अनुसार श्रेष्ठ उत्पाद, डिजिटल माध्यम से कम से कम समय में उत्तम ग्राहक सेवा उपलब्ध कराते हुए प्रगाढ़ बैंकिंग संबंध स्थापित करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
उक्त कार्यक्रमों में दुर्गापुर अंचल कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक मो. आबिद सिद्दिकी, मुख्य प्रबंधक–विपणन, प्रचार–प्रसार एवं जनसंपर्क सुमन कुमार सिंह, सतर्कता अधिकारी नवनीत कुमार, सहायक सतर्कता अधिकारी, वरिष्ठ प्रबंधक मृण्मय चक्रवर्ती एवं प्रबंधक– राजभाषा एवं जनसंपर्क आनन्द कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।