अनुब्रत मंडल ने लॉटरी में जीता था एक करोड़ रुपये, सीबीआई ने संग्रह किए दस्तावेज

कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल ने लॉटरी में एक करोड़ रुपये जीता था। अब इस मामले की जांच भी सीबीआई ने शुरू कर दी है।

दावा है कि लॉटरी को ढाल बनाकर एक करोड़ रुपये अनुब्रत को दिए गए हैं। इस सिलसिले में शुक्रवार को जांच अधिकारियों ने बोलपुर की उस लॉटरी दुकान में छापेमारी की जहां से टिकट खरीदने के दावे किए गए हैं। वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसके पहले एक अन्य लॉटरी दुकान के मालिक बप्पा गांगुली से भी सीबीआई के अधिकारियों ने पूछताछ की।

सूत्रों ने बताया है कि सीबीआई जानना चाहता है कि अनुब्रत मंडल ने वाकई में लॉटरी जीती थी या इसकी आड़ में काले धन को सफेद किया गया है। आरोप है कि इस एक करोड़ रुपये का संबंध भी तस्करी से हासिल होने वाले रुपये से है। सूत्रों ने बताया है कि अनुब्रत मंडल के कार चालक और सुरक्षाकर्मियों ने लॉटरी का टिकट खरीदा था जिसके बाद मंडल ने भी लॉटरी टिकट खरीद लिए थे। बाद में उसमें एक करोड़ रुपये का पुरस्कार निकला था जो संदिग्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *