कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल ने एक करोड़ रुपये के लॉटरी जीतने के जो दावे किए थे उस पर कई गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं। जिस लॉटरी दुकान से टिकट खरीदने के दावे किए जा रहे थे उसके दुकानदार ने ऐसा कोई भी टिकट बेचने से इनकार किया है। इसके बाद से इन आरोपों को और बल मिल रहा है कि लॉटरी केवल बहाना था। एक करोड़ रुपये मवेशी तस्करी के थे जिसे काले से सफेद करने के लिए लॉटरी जीतने का ढिंढोरा पीटा गया। इसके बाद शनिवार को सीबीआई की टीम ने इस संबंध में आसनसोल जेल में जाकर अनुब्रत मंडल से पूछताछ की है।
मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद से वह लगातार इसी जेल में बंद हैं। उनसे पूछा गया है कि जिस लॉटरी टिकट से उन्होंने एक करोड़ रुपये जीते थे वह कहां से खरीदे थे।
सूत्रों ने बताया है कि अनुब्रत मंडल ने सीबीआई को बताया है कि उन्हें याद नहीं है। सीबीआई के एक सूत्र ने बताया है कि मंडल ने टिकट खरीदा ही नहीं था बल्कि नहिना गांव के एक व्यक्ति ने वह टिकट खरीदा था। उससे जबरदस्ती टिकट ले लिया गया था। हालांकि राशि उसी को दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि बंगाल में लॉटरी के नाम पर बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है।