कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री परेश चंद्र अधिकारी से सोमवार को पूछताछ की। ईडी के समन के मुताबिक दोपहर के समय वह सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर पहुंचे जहां उनसे सवाल-जवाब हो रहे हैं। उनका बयान रिकॉर्ड किया गया है।
उन्होंने अपनी ही बेटी अंकिता अधिकारी को अवैध तरीके से शिक्षक के तौर पर नियुक्त करवाया था जिसे हाईकोर्ट के आदेश पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके पहले सीबीआई भी उनसे तीन बार पूछताछ कर चुका है। अपनी बेटी की नौकरी के लिए उन्होंने किससे किससे संपर्क किया था, कैसे गैरकानूनी तरीके से नियुक्ति हुई और कौन से लोग इसमें शामिल रहे हैं, किन- किनको उनकी बेटी के साथ ही गैर कानूनी नियुक्ति में शामिल किया गया था, इन तमाम सवालों के जवाब ईडी अधिकारी ले रहे हैं।