कोलकाता : पश्चिम बंगाल के अन्य शहरों के मुकाबले कोलकाता में डेंगू पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, पिछले 30 दिनों में कोलकाता के बड़े हिस्से में डेंगू के संक्रमण तीन गुना से अधिक हो गए हैं। यहां संक्रमण दर 35 फ़ीसदी है जो सर्वाधिक है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में डेंगू की स्थिति को “स्वास्थ्य आपातकाल” कहा है।
राज्य में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए अधिकारी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर राज्य सरकार को डॉक्टरों की मदद से मार्गदर्शन करने और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम भेजने के लिए कहा। पत्र में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता में सबसे अधिक सकारात्मकता दर 35 प्रतिशत है, इसके बाद हुगली में 23 प्रतिशत, जलपाईगुड़ी में 18 प्रतिशत और उत्तर 24 परगना में 14 प्रतिशत है।
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर और दक्षिण कोलकाता दोनों में डेंगू के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है। सितंबर के तीसरे सप्ताह और अक्टूबर के तीसरे सप्ताह के बीच डेंगू के मामलों में लगभग तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है।
कोलकाता के 12 इलाकों कस्बा, जादवपुर, मुकुंदपुर, सर्वे पार्क और वीआईपी बाजार के दक्षिण में ईएम बाईपास क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह में संक्रमितों की संख्या 318 से बढ़कर 1,128 हो गई है। जादवपुर, जोधपुर पार्क, नेताजी नगर, टॉलीगंज के कुछ हिस्सों और न्यू अलीपुर के कुछ हिस्सों में संख्या 252 से बढ़कर 856 हो गई है।