कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ते जा रहे डेंगू संक्रमण को लेकर चिंतित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन जिलों में चिकित्सकों की टीम भेजने का निर्णय लिया है जहां संक्रमण ज्यादा है। ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री होने के साथ ही राज्य की स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। राज्य में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी की मौत डेंगू की वजह से हो गई है। इसके अलावा रोज किसी न किसी की मौत हो रही है। डेंगू का आंकड़ा राज्य में 50 हजार के करीब जा पहुंचा है जो कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला है। इसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों और विशेषज्ञों की टीम उन जिलों में भेजने का निर्णय लिया है।
सीएम का निर्देश मिलने के तुरंत बाद राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने स्वास्थ्य सचिव और जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को लेकर ऑनलाइन मीटिंग की है। उन्होंने तुरंत इस मामले में विशेषज्ञों की टीम गठित कर जिलों में भेजने का आदेश दिया है जहां संक्रमण ज्यादा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नदिया के कृष्णा नगर में प्रशासनिक बैठक करने के लिए रवाना हो गई थीं। उसके पहले राज्य सचिवालय में उन्होंने उच्चस्तरीय बैठक कर मुख्य सचिव को डेंगू नियंत्रण के लिए अचूक कदम उठाने का निर्देश दिया है।