लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जायेंगे सिंगापुर, रोहिणी करेंगी किडनी दान

पटना : डेढ़ दर्जन से अधिक बीमारियों से लड़ रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव (74) का किडनी ट्रांसप्लांट कराने की तैयारी हो रही है। वह इसी माह इसके लिए सिंगापुर जा सकते है। बताया जा रहा है कि सिंगापुर में रहने वाली बेटी ही उन्हें अपनी किडनी दान करेगी। लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती है और पिछले महीने लालू यादव वहीं से इलाज कराकर लौटे है जो अपनी किडनी देगी। कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे राजद अध्यक्ष को सिंगापुर के चिकित्सकों ने गुर्दा प्रत्यारोपण की सलाह दी है।

सूत्रों के अनुसार ‘‘सिंगापुर में रहने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को नया जीवन देने का फैसला किया है.’’ लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं और ज़मानत पर बाहर हैं। कथित चारा घोटाला के मामलों में शामिल होने के कारण उन्हें जेल की सज़ा हो चुकी है और वह इलाज के लिए दिल्ली और रांची में कई बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

लालू यादव 24 नवंबर तक सिंगापुर जा सकते हैं

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने लालू यादव को सिंगापुर बुलाकर उनका इलाज कराया और अब वह अपनी किडनी उन्हें दान करना चाहती है। हालांकि लालू बेटी से किडनी लेने के पक्ष में बिल्कुल नहीं थे। ऐसे में रोहिणी ने उन्हें इसके लिए तैयार भी किया, क्योंकि परिवार के सदस्यों की किडनी लेने पर सफलता की दर ज्यादा रहती है। बताया जा रहा है कि लालू यादव 24 नवंबर तक सिंगापुर जा सकते हैं। किडनी अस्पताल के रूप में विख्यात सेंटर फार किडनी डिजीज से लालू का इलाज चल रहा है। उसी अस्पताल में भाजपा नेता एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य आरके सिन्हा का भी इलाज हुआ है। सिन्हा ने भी पिछले वर्ष लालू को सिंगापुर में इलाज का सुझाव दिया था। दिल्ली एम्स के डाक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह नहीं दी थी, लेकिन सिंगापुर में डाक्टरों ने जांच के बाद सबकुछ ठीक पाया है।

सिंगापुर में लालू यादव के चेकअप के दौरान रोहिणी की भी जांच हुई। जांच के बाद डाक्टरों ने रोहिणी को किडनी देने की स्वीकृति दे दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *