बैरकपुर : आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता पुलिस ने रविवार को एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। घटना सोदपुर के नाटागढ़ इलाके की है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शांतनु राय है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शांतनु राय राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। बताया जाता है कि वह सरकारी ऋण वितरण विभाग में काम करते थे। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक उन पर लाखों रुपयों की ठगी का आरोप लगाया गया है। शांतनु अपने परिवार के साथ मानिकतल्ला इलाके में रहते थे। उन्होंने वहां फ्लैट देने के नाम पर एक कारोबारी से 10 लाख रुपये लिए और वह रुपये वापस नहीं किए। रुपये के लिए दबाव बनने के कारण शांतनु ने परिवार सहित मानिकतल्ला का घर छोड़ दिया। इसके बाद ठगे गए व्यवसायी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। छानबीन करने पर पुलिस को पता चला कि शांतनु सोदपुर नाटागढ़ में किराये पर रह रहा है।
मुखबिरों से सूचना मिलने के बाद कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने सोदपुर के नाटागढ़ स्थित शांतनु के घर पर छापेमारी की। इस दौरान उनके साथ घोला और खरदह थाना की पुलिस भी थी। आरोप है कि शांतनु ने न सिर्फ उस व्यवसायी को बल्कि कई और लोगों को ठगा है। इस बीच, पैसे पाने वाले सभी शांतनु के घर के सामने इकट्ठा हो गये। ठगे गए कारोबारी विनोद जायसवाल ने कहा कि उसने मुझे फ्लैट देने के नाम पर दो बार दस लाख रुपये लिए। फ्लैट नहीं मिला। वह घर से भी भाग गया। घटना से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। घोला व खरदह थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।