पवित्रम गो सेवा परिवार द्वारा आयोजित पंच दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर

धनबाद : उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध वैद्य नरेश जैन के मार्गदर्शन में 11 नवम्बर से चल रहे प्रशिक्षण शिविर में अनेकों लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं, वहीं अनेक लोग जटिल रोगों के लिए चिकित्सीय परामर्श भी ले रहे हैं।

यह सम्पूर्ण कार्यक्रम पूर्ण रूप से निःशुल्क रखा गया है। इसमें आयुर्वेदिक औषधियाँ भी निःशुल्क दी जा रही हैं। पवित्रम सेवा धाम, धनबाद में आयोजित ऐसे कार्यक्रम का बहुत शीघ्र अन्य जिलों में आयोजन करने की योजना है।

पवित्रम गो सेवा परिवार के प्रमुख संयोजक अजय भरतिया वैद्य नरेश जैन के साथ औषधि वाटिका में

पवित्रम गो सेवा परिवार प्रमुख संयोजक अजय भरतिया ने बताया कि संस्था के अनेक आयाम हैं जिन पर संस्था पिछले कई वर्षों से लगातार कार्य कर रही है जिसमें आरोग्य, वैदिक शिक्षा, गो सेवा, स्वावलंबन एवम मातृ शक्ति प्रमुख हैं। संस्था द्वारा गांव-गांव में प्रशिक्षण शिविरों व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से प्राकृतिक जीवन शैली अपनाने, नशा, मांसाहार से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचने के लिए जैविक खेती का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

उपयोगी आयुर्वेदिक औषधियाँ घर घर में लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, निःशुल्क पौधे बाँटे जा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपना डॉक्टर खुद बने, इसी भाव से पूरा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *