– परिषद के अध्यक्ष की चौंकाने वाली सफाई, कहा- लगता है कि वेबसाइट हैक हुई
कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार को लेकर चल रहे विवाद के बीच प्राथमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास करने वालों की अपलोडेड सूची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई दिग्गजों के नाम दर्ज हैं। परिषद के अध्यक्ष ने वेबसाइट हैक होने की बात कही है।
प्राथमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर टेट पास करने वालों की एक सूची अपलोड हुई है। इस सूची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, माकपा के नेता सुजन चक्रवर्ती के भी नाम शामिल हैं। इसका खुलासा होने के बाद शिक्षा परिषद अपनी कार्यशैली को लेकर एक बार फिर घिर गया है।
इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष गौतम पाल ने चौंकाने वाली सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है जैसे प्राथमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट हैक करके ऐसी सूची अपलोड कर दी गई है, इसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है। हालांकि शिक्षा परिषद ने इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में हुई टेट की परीक्षा में अभी तक मेरिट लिस्ट का प्रकाशन नहीं हो पाया था। हाई कोर्ट की सख्ती के बाद शिक्षा परिषद की ओर से सूची जारी की गई है।