– दिलीप घोष से पूछताछ की मांग
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। बुधवार को झाड़ग्राम से वापस लौटते समय मीडिया से मुखातिब सीएम ने कहा है कि पश्चिम बंगाल को केंद्र से जो धनराशि मिलनी चाहिए वह जानबूझकर रोकी जा रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल को परेशान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों होगा कि बंगाल को जो हक मिलना चाहिए वह नहीं दिया जाएगा? मैं इन्तजार कर रही हूं। समय आने पर इसके खिलाफ आंदोलन करूंगी।
इसके अलावा शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार बिचौलिया प्रसन्न राय के घर से दिलीप घोष की संपत्ति के दस्तावेज मिलने को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अर्पिता के घर से रुपये मिले हैं तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जो लोग भी संदेह के दायरे में हैं उन सभी से पूछताछ हो रही है और गिरफ्तारी हो रही है लेकिन आप के नेता के दस्तावेज अभियुक्त के घर से मिल रहे हैं। आखिर कानून के मुताबिक उनसे पूछताछ क्यों नहीं हो रही है?