नयी दिल्ली/सैन फ्रांसिस्को : अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बढ़ती आर्थिक मंदी के बीच अपना खर्च कम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत कंपनी ने नौकरियों में कटौती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे एक दिन पहले अमेजन के हार्डवेयर प्रमुख डेव लिम्प ने कर्मचारियों को पत्र लिखा है।
रिपोर्ट के मुताबिक ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में नौकरी की यह कटौती डिवाइस यूनिट पर केंद्रित है, जिसमें वॉयस-असिस्टेंट एलेक्सा और इसके रिटेल व मानव संसाधन डिवीजन भी शामिल हैं। अमेजन कर्मचारियों को लिखे पत्र में हार्डवेयर प्रमुख ने कहा है कि कई दौर की समीक्षा के बाद हमने कुछ टीमों व कार्यक्रमों को पुनर्गठित करने का फैसला किया है, जिससे अब कुछ भूमिकाओं की जरूरत नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के बाद अमेजन जल्द ही अपने 10 हजार कर्मचारियों को निकाल सकती है। ऐसे में छंटनी की संख्या 10,000 के आसपास रहती है, तो यह सबसे बड़ी छंटनी होगी। हालांकि, यह कंपनी के कार्यबल के एक फीसदी से भी कम है, क्योंकि अमेजन वैश्विक स्तर पर 16 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देता है।