कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में पहले से ही सीबीआई के हाथों गिरफ्तार बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल को अब केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी गिरफ्तार करने की घोषणा की है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें भी उनके बॉडीगार्ड सायगल हुसैन की तरह दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है।
बुधवार की रात दिल्ली से ईडी के तीन अधिकारियों की एक टीम आई थी। इस टीम ने गुरुवार की दोपहर आसनसोल जेल पहुंचकर अनुब्रत मंडल से पांच घंटे तक पूछताछ की जिसके बाद ईडी ने उनकी गिरफ्तारी की घोषणा की। ईडी के सूत्रों ने बताया है कि मंडल को आगामी 24 घंटे के भीतर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया है कि मवेशी तस्करी मामले में वित्तीय लेनदेन को लेकर मंडल से पूछताछ हुई है, लेकिन किसी भी सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया। जांच में असहयोग की वजह से ईडी ने उनकी गिरफ्तारी की घोषणा की है।
पिछले हफ्ते उनकी बेटी सुकन्या मंडल से दिल्ली में अधिकारियों ने पूछताछ की थी। एक चावल मिल, जो उनके नाम पर है, उन्हीं के खाते में हुए लेनदेन के बारे में पूछताक्ष में सुकन्या ने कहा था कि रुपये के लेनदेन के बारे में उसके पिता जानते हैं। उसके बाद ही ईडी की टीम दिल्ली से कोलकाता आई थी और अब अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में पहले से गिरफ्तारी के बाद दिल्ली ले जाए गए उनके बॉडीगार्ड सायगल हुसैन की तरह ही अनुब्रत मंडल को भी दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। उन्हें आसनसोल कोर्ट में पेश किया जाएगा। उनके नाम कई बेनामी संपत्तियां भी मिली हैं, जिसे लेकर उनसे गहन पूछताछ जरूरी है।
सूत्रों ने बताया है कि आसनसोल जेल में वह जांच के लिए पूछताछ में कतई सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह सत्तारूढ़ पार्टी के दिग्गज नेता हैं और माना जा रहा है कि ममता बनर्जी का उन्हें सीधे तौर पर समर्थन है। पुलिस की मौजूदगी में केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी मंडल पर बहुत अधिक दबाव भी नहीं बना पा रहे हैं। इसलिए उनसे मैराथन पूछताछ के लिए निष्पक्ष जगह पर ले जाना जरूरी है। इसी आधार पर ही ईडी उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी में है।