हावड़ा : जीर्णोद्धार के मद्देनजर सांतरागाछी पुल पर शुक्रवार आधी रात से ट्रैफिक नियंत्रित किया जायेगा। मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद पुल पर भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। शुक्रवार की सुबह से ही सांतरागाछी पुल पर ट्रैफिक जाम देखा गया है। सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक पुल के एक तरफ से सिर्फ यात्री वाहन ही गुजरेंगे। रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक ब्रिज पर सभी तरह का ट्रैफिक बंद रहेगा।
परिवहन विभाग ने शुक्रवार को जारी निर्देश में बताया है कि पुल की मरम्मत का कार्य 19 नवंबर से 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। आशंका जताई जा रही है कि करीब डेढ़ महीने तक इसी तरह ट्रैफिक नियंत्रित किया जा सकता है।
गाइडलाइन के मुताबिक पुल पर भारी वाहनों और तेल टैंकरों जैसे वाहनों का आवागमन रोका जाएगा, इसलिए पुलिस ने उन वाहनों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में आन्दुल रोड से भेजने का फैसला किया है। कोलकाता से आने वाले मालवाहक वाहन दूसरे हुगली ब्रिज से आलमपुर, अंदुल रोड की तरफ जा सकते हैं। इस सड़क मार्ग से रात दस बजे से सुबह छह बजे के बीच यात्रा की जा सकती है। वहीं कोलकाता से भारी मालवाहक ट्रक भी टाला सेतु, निवेदिता सेतु, डानकुनी से होते हुए दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग जा सकते हैं। फिर खड़गपुर से कोलकाता की ओर आने वाले सभी मालवाहक वाहन धूलागढ़, आलमपुर, निबरा, सीसीआर ब्रिज, निवेदिता सेतु होते हुए टाला सेतु पहुंच सकते हैं। रात दस बजे से सुबह छह बजे के बीच वाहन उस मार्ग पर चल सकते हैं। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो से आने वाले भारी वाहन डानकुनी से निवेदिता पुल होते हुए कोलकाता में प्रवेश करेंगे।
सांतरागाछी पुल से करीब 70 हजार वाहन गुजरते हैं। ऐसे महत्वपूर्ण पुल का एक लेन बंद होने पर भारी ट्रैफिक जाम का खतरा रहता है। क्योंकि, सभी यात्री कार, बसें, एंबुलेंस और छोटे वाहन सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक केवल एक लेन वाले पुल का उपयोग करेंगे। यात्री वाहन दूसरे हुगली ब्रिज के टोल प्लाजा से व्हेनसांग क्रॉसिंग, ड्रेनेज कैनाल रोड, शानपुर क्रॉसिंग, हावड़ा-अमता रोड से सलप होते हुअ 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग जा सकते हैं। यह सड़क दोनों दिशाओं में 24 घंटे खुली रहेगी। खड़गपुर जाने वाले यात्री वाहन, एंबुलेंस और आपातकालीन वाहन दूसरे हुगली ब्रिज से हावड़ा-अंदुल रोड, मौरीग्राम उदलपुल, आलमपुर होते हुए 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग जा सकते हैं। वह रास्ता भी हर समय खुला रहेगा।