मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी तो गंगा किनारे सफाई अभियान के लिये पहुंचे मेयर फिरहाद हकीम

कोलकाता : प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगा किनारे कचड़े की भरमार और सफाई ना होने को लेकर नाराजगी जताई थी। इसके बाद कोलकाता के मेयर और राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम ने रात में ही सफाई अभियान शुरू कर दिया। दरअसल सोमवार को सचिवालय में प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ने परोक्ष रूप से कोलकाता नगर निगम के प्रदर्शन पर असंतोष जताया था।

मुख्यमंत्री ने कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम को प्रिंसेप घाट और आसपास के इलाकों की गंदगी की स्थिति को लेकर फटकार भी लगाई। उसके बाद मेयर रात में ही गंगा घाट पहुंचे। मंत्री फिरहाद हकीम ने एक कागज का प्याला उठाया और उसे कूड़ेदान में फेंक दिया। इसके बाद मंगलवार की सुबह से कोलकाता नगर निगम के सफाई कर्मियों को विशेष अभियान पर गंगा तट पर भेजा गया। प्रिंसेप घाट, बाबूघाट, मिलेनियम पार्क क्षेत्र में अगले कुछ दिनों में जोरदार सफाई अभियान जारी रह सकता है। यह भी माना जा रहा है कि पेंट की गई दीवार या ग्रिल को नया रंग मिलेगा। हुगली नदी के इस पार ही नहीं बल्कि दूसरी तरफ भी लोक निर्माण विभाग मेकओवर की व्यवस्था कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *