कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद दिलीप घोष ने राज्य पुलिस पर तंज करते हुए कहा है कि पुलिस का काम अब तृणमूल के लिए वसूली करना और उसके नेताओं के लिये गोली खाना है। मंगलवार को ईको पार्क में सुबह की सैर पर निकले घोष ने बशीरहाट में तृणमूल के गुटीय संघर्ष के चलते पुलिस कांस्टेबल को लगी गोली के संदर्भ में पूछे जाने पर कहा कि पुलिस का काम अब तृणमूल के लिए वसूली करना, चुनाव जितवाना और गोली खाना है। ममता बनर्जी के शासनकाल में पुलिस अपने सारे काम छोड़ कर तृणमूल की गुटबाजी को सुलझा रही है।
उन्होंने कहा कि तृणमूल का गठन ही तमाम असामाजिक तत्वों के साथ किया गया है, ऐसे में मारपीट और गोलीबारी तो होगी ही। पुलिस के पास इतनी क्षमता नहीं है कि वह असामाजिक तत्वों को जेल में बंद कर सके। पुलिस ने तृणमूल को चुनाव जितवाने की जिम्मेदारी ले रखी है। पता नहीं और कितने लोग शहीद होंगे।
इसके साथ ही तृणमूल विधायक के जन्मदिन पर पश्चिम मिदनापुर के नारायणगढ़ थाने के ओसी की मौजूदगी और उन्हें विधायक के हाथों जन्मदिन का केक खिलाये जाने पर कटाक्ष करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि इससे पता चलता है कि नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच कितना अच्छा तालमेल है। दीदी कहती हैं शेयर करो और खाओ, इसलिये सब शेयर कर रहे हैं और खा रहे हैं।
दुआरे सरकार परियोजना के फिर से शुरू होने को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि लोगों को तृणमूल कांग्रेस की चालाकी समझ आ गई है इसलिए वह तृणमूल की परियोजनाओं से मुंह फेर रहे हैं। दरसल परियोजनाओं के जरिए पैसा लेने वालों को तृणमूल कांग्रेस के जुलूसों, दीदी के समारोह में आने को कहा जा रहा है। तो अब आम लोगों को यह अहसास हो गया है कि उन्हें पांच सौ रुपये देकर पार्टी का कैडर बनाने की कोशिश हो रही है।