कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष की वजह से राज्य में नई नियुक्तियां नहीं हो पा रही हैं। प्रतिपक्ष के लोग बात-बात पर कोर्ट चले जाते हैं जिसकी वजह से नियुक्ति प्रक्रिया रुक रही है। गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री विधानसभा में पहुंच गई थीं। राशन से संबंधित एक सवाल के जवाब में ममता ने कहा कि न्यायालय में मामला लड़ते-लड़ते राज्य सरकार के सारे रुपये खत्म हो जा रहे हैं।
ऐसे समय में जब सरकारी कर्मचारी डीए की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं। उन पर पुलिस ने एक दिन पहले ही बर्बर हमले किए हैं और गिरफ्तारी भी की है। ऐसे समय में मुख्यमंत्री का यह दावा कि राज कोष उच्च न्यायालय का केस लड़ने में खाली हो रहा है, बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।