कोलकाता : एक दिन पहले कलकत्ता हाईकोर्ट की ओर से आदेशित महंगाई भत्ता देने की मांग पर आंदोलन करने वाले सरकारी कर्मचारियों पर पुलिस लाठी चार्ज और बर्बरता को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई है। न्यायाधीश अभिजीत गांगुली की एकल पीठ ने इस मामले को लेकर रोष जाहिर करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यजनक घटना है। बुधवार को पुलिस और सरकारी कर्मचारियों के बीच जमकर हाथापाई और लाठी चार्ज हुआ था। इसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं और सरकारी कर्मचारियों का भी सिर फट गया है। कई कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ गैर जमानती धाराएं लगाई गई थीं।
कोलकाता पुलिस के डीसी साउथ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज किया था जिसे लेकर गुरुवार को नाराजगी जाहिर करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि इस घटना में हाईकोर्ट के भी कई कर्मचारी बुरी तरह से घायल हुए हैं। उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद दिलीप घोष और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी महंगाई भत्ते पर पश्चिम बंगाल सरकार के रुख की निंदा की है। चौधरी ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था।