कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सरकारी अस्पतालों में दलाल तंत्र की सक्रियता को लेकर नाराजगी जताई है। राज्य विधानसभा में अस्पतालों में दलाल राज को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी सरकारी अस्पताल में दलाल क्यों सक्रिय हैं? उन्होंने राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस पर विशेष तौर पर नजर रखने का आदेश दिया।
इसके साथ ही पुलिस को इस मामले में ठोस कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। ममता ने कहा, ‘मैं राजधानी कोलकाता से लेकर सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और पुलिस कमिश्नर से कह रही हूं, किसी भी अस्पताल में दलाल तंत्र को नेस्तनाबूद कीजिए। यह बिल्कुल नहीं चलना चाहिए। आम लोगों को इससे परेशानी होती है।’ उन्होंने कहा कि दलाल तंत्र में कई लोग शामिल होते हैं, हर किसी की शिनाख्त कर कार्रवाई की जरूरत है।