न्यायालय में पेशी के लिए लाए गए अनुब्रत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए राजनीतिक निर्देश

कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद भी आसनसोल जेल में बंद बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल का राजनीतिक रसूख कम नहीं हो रहा। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को एक बार फिर उन्हें आसनसोल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था जहां कोर्ट रूम में बैठ कर पार्टी कार्यकर्ताओं को उन्होंने महत्वपूर्ण राजनीतिक निर्देश दिए हैं। फिलहाल बंगाल दौरे पर मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीरभूम और बांकुड़ा के दौरे पर हैं। उन्हीं पर टिप्पणी करते हुए अनुब्रत मंडल ने उन्हें “फाटा केष्टो” कह कर संबोधित करते हुए उनकी जनसभाओं के जबाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को जवाबी जनसभायें आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि बीरभूम में इतनी बड़ी जनसभा करनी होगी कि जिले में तृणमूल को छोड़कर बाकी किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी का कोई अस्तित्व ना रहे।

न्यायालय में अनुब्रत की पेशी के समय कई तृणमूल नेता और कार्यकर्ता उनसे मिलने आए थे। इसमें जिले के तृणमूल उपाध्यक्ष मलय मुखर्जी भी थे। अनुब्रत मंडल ने अपने पुराने अंदाज में कहा कि बीरभूम में राजनीतिक तौर पर तृणमूल कांग्रेस कमजोर नहीं पड़नी चाहिए। उन्होंने जिले में पार्टी की स्थिति को लेकर भी बहुत कुछ पूछताछ की। उनसे मिलने वाले एक तृणमूल नेता ने कहा कि दादा से मुलाकात हुई है। उन्हें फूल और लड्डू दिया हूं। हम लोगों में बहुत सारी बातें हुई हैं। अनुब्रत दा ने कहा है कि पंचायत चुनाव से पहले ही इतनी बड़ी जनसभा करनी होगी कि दूसरी कोई पार्टी दिखाई ना दे।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को एक बार फिर कोर्ट ने अनुब्रत मंडल को और 14 दिनों तक जेल में रखने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *