कोलकाता : पिछले डेढ़ सालों की राजनीतिक कड़वाहट के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात की थी। अब वह भाजपा विधायकों को कोलकाता फिल्म महोत्सव के उद्घाटन सत्र का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने वाली हैं।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विधानसभा में अपने संबोधन में कहा था कि विपक्षी दलों और उनके विचारों को महत्व दिया जाना चाहिए। उसके बाद ममता के आमंत्रण पर विपक्ष के नेता शुभेंदु विधानसभा में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। शुभेंदु ने सरकारी कार्यक्रमों में भाजपा विधायकों को आमंत्रित नहीं किये जाने की शिकायत की जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने विपक्षी दल के सदस्यों को सरकारी कार्यक्रमों में आमंत्रित करने के कई उदाहरण दिए। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अब सूचना एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को आगामी कोलकाता फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए भाजपा विधायकों को निमंत्रण भेजने का निर्देश दिया है।
कोलकाता फिल्म महोत्सव अगामी 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में राज्यपाल सीवी आनंद बोस, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, सौरव गांगुली समेत कई हस्तियाँ मौजूद रहेंगी।