कोलकाता : कोलकाता के मेयर और ममता बनर्जी की कैबिनेट में मंत्री फिरहाद हकीम ने महानगर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में डेंगू के तेज संक्रमण को लेकर अजीबो-गरीब दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कोलकाता में जगह-जगह जल जमाव है और यह नगर निगम की लापरवाही की वजह से नहीं बल्कि विभिन्न घरों में गड्ढे आदि में पानी जमा हुआ है। उसी पानी में मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं जिसकी वजह से डेंगू का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को वह कोलकाता के वार्ड नंबर 109 में डेंगू के ख़िलाफ़ कदमों का मुआयना करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ स्थानीय पार्षद अनन्या बनर्जी और विधायक देबब्रत मजूमदार भी मौजूद थे।
मेयर ने कहा कि इलाके के लोगों को सबसे अधिक सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी जगह पर ऐसे किसी भी सामान को ना रखें जिसमें पानी जमें। उन्होंने निवासियों को सतर्क करते हुए कहा कि घरों की छतों पर पानी ना जमें और घरों के बाहर कहीं भी किसी भी तरह से मच्छरों का लार्वा ना पनपे, इसके लिए विशेष तौर पर सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम डेंगू की रोकथाम के लिए हर तरह की व्यवस्था कर रहा है।