सियालदह स्टेशन के पास टकराई 2 लोकल ट्रेनें

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े और व्यस्त स्टेशनों में से एक सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों की टक्कर हो गई। हालांकि घटना में सारे यात्री सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं लगी है।

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि बुधवार की सुबह 11:47 बजे सियालदह-रानाघाट लोकल (31621 अप) सियालदह स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-6 से रवाना हुई थी। उसी समय प्लेटफॉर्म 4 से कारशेड की ओर जाते समय एक खाली ईएमयू रेक के साथ ट्रेन की साइड से टक्कर हो गई। इससे खाली ईएमयू रेक के 2 पहिए पटरी से उतर गए। रानाघाट ईएमयू लोकल में सवार यात्रियों को तुरंत सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया गया।

इसकी वजह से सियालदह मेन सेक्शन के उपनगरीय अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए रीरेलमेंट और निकासी का काम जोरों पर किया गया। दोपहर 14.10 बजे से ट्रेनों की सामान्य आवाजाही अप व डाउन दोनों दिशाओं में पूरी तरह से बहाल हो गई। इस अवधि के दौरान मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रही और कोई मेल/एक्सप्रेस ट्रेन रद्द नहीं की गई। इस दुर्घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *