कोलकाता : भाजपा के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के शांतिकुंज स्थित आवास के पास शनिवार की दोपहर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बड़ी जनसभा की है। यहां शुभेंदु पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन पर काफी भरोसा किया और उन्होंने सारे भरोसे को तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी का पैर पकड़ लिया। अधिकारी परिवार के आवास से 100 मीटर के अंदर जनसभा करने को लेकर शुभेंदु की ओर से हाईकोर्ट में याचिका लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि अगली बार 20 मीटर के दायरे में जनसभा करूंगा। यहां सभास्थल पर जाते समय अभिषेक बनर्जी अपनी गाड़ी से उतर गए और आसपास के लोगों से मुलाकात की। अभिषेक के मंच पर कुणाल घोष, राज्य के पूर्व मंत्री सोमेन महापात्र समेत जिले के पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।
न्यायालय के आदेश अनुसार अभिषेक की सभा में साउंड की तीव्रता भी मापी गई क्योंकि कोर्ट ने आदेश दिया था कि ध्वनि प्रदूषण नहीं होना चाहिए। इसके अलावा शुभेंदु के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती थी। अभिषेक ने कहा कि भाजपा ममता बनर्जी से डरती है। शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो सुबह शाम मेरा नाम जपते हैं लेकिन मेरा नाम लेने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता उन्हें एक बार सबक सिखा चुकी है, पंचायत चुनाव में भी सिखाएगी तथा लोकसभा चुनाव में भी सिखाएगी।