कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और हावड़ा में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में लाखों का नुकसान होने की खबर है। हावड़ा के डोमजूर में 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक ट्रक के गैरेज में रविवार की देर रात अचानक आग लग गई। इसमें एक ट्रक, दो मेटाडोर, एक मिनी मेटाडोर और कई मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गए हैं। आग इतनी बड़ी थी कि आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी जिसकी वजह से लोग बेहद डर गए थे। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कैसे आग लगी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। दावा किया जा रहा है कि किसी ने आग लगाई है। बगल में कपड़े का गोदाम था उसमें भी आग फैल गई थी। यहां पास ही में रंग और एसिड का भी गोदाम था। सूत्रों ने बताया है कि पास में ही है क्लब है जिसके सदस्यों ने सबसे पहले आग देखी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।
दूसरी घटना दक्षिण कोलकाता के गरिया स्टेशन के पास की है। यहां तेतुलिया में एक मकान में सोमवार को तड़के आग लग गई। बताया गया है कि इस मकान के अंदर एक कारखाना चलता था। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कारखाने में स्पीकर बनाया जाता था। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें और धुंए का गुबार देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। सुबह 6:00 बजे के करीब जानकारी मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। यहां भी आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा।