कोलकाता : राजधानी कोलकाता से सटे बिधाननगर के न्यूटाउन बाजार में मंगलवार की सुबह बड़ी आग लग गई। इस अग्निकांड में 20 दुकानें खाक हो गई हैं। न्यूटाउन के गौरांगनगर स्थित यह बाजार काफी संकरा इलाका है। अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किस वजह से आग लगी, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि तड़के 4:00 बजे के करीब अचानक धुएं का गुबार और आग की लपटें निकलते देखी गई। आग धीरे-धीरे इतनी फैल गई कि एक के बाद एक चार सिलेंडर भी इसकी चपेट में आने की वजह से ब्लास्ट हुए। पास में तृणमूल कांग्रेस का एक पार्टी ऑफिस भी है। हालांकि अग्निशमन विभाग की तत्परता की वजह से आग को फैलने से रोक दिया गया। आग लगने के कारणों की जांच होगी। स्थानीय कारोबारियों ने बताया है कि दुकानों में मौजूद लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है।