बागदा : उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत बागदा तहसील के सिन्ड्रोनी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने गांव में पक्की सड़क की मांग पूरी नहीं होने पर आसन्न पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
सिन्ड्रोनी ग्राम पंचायत के के बगुला गांव के निवासियों का आरोप है कि इस इलाके में करीबन तीन-चार किलोमीटर तक सड़कों की हालत खराब है। स्थानीय पंचायत कार्यालय में बार-बार शिकायत करने पर कोई लाभ नहीं हुआ है। कई बार आवेदन भी दिया गया लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ। इसे देखते हुए एक बार फिर मंगलवार को ग्रामीणों ने इलाके में वोट बहिष्कार का फ्लेक्स लगाकर विरोध जताया।
वहीं, दूसरी तरफ इस मामले को लेकर भाजपा भी राजनीतिक चाल चल रही है। इस मुद्दे को आधार बनाकर भाजपा ने कहा है कि हमें वोट दीजिए, हमलोग सड़कों की मरम्मत कराएंगे।
इसे आधार बनाकर स्थानीय भाजपा नेता अमृत लाल विश्वास ने आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी पार्टी ग्रामीणों की मांगों का समर्थन करती है। इस बार पंचायत चुनाव में जीतने पर भाजपा सड़कों की मरम्मत करवाएगी।