कोलकाता : देश के मशहूर शास्त्रीय गायकों में से एक रशीद खान की गाड़ी रोककर घूस मांगने का आरोप कोलकाता ट्रैफिक पुलिस पर लगा है। यह भी आरोप है कि जब गायक ने पूछा कि किस वजह से उन्हें रोका गया है तो उन्हें थाने में भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है। बुधवार की शाम उन्होंने खुद यह जानकारी दी है।
मशहूर गायक ने बताया कि मंगलवार की देर रात एक मशहूर संगीतकार को उनके ड्राइवर गाड़ी लेकर दमदम हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे। उसी समय बेलेघाटा ट्रैफिक गार्ड के जवानों ने गाड़ी रोक दी। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने ड्राइवर को गाड़ी पास करने के लिए घूस मांगा, लेकिन कथित तौर पर ड्राइवर ने जब इससे इनकार किया तो उसे प्रगति मैदान थाना ले जाया गया। दूसरी ओर गाड़ी में मौजूद गायक वहीं फँसे रहे। उसमें रशीद खान के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे, जिन्होंने फोन कर उन्हें सारी घटना की जानकारी दी। इस पर जब उन्होंने पुलिसकर्मियों से इसका कारण पूछा तो संगीतकार रशीद खान को भी थाने में पूछताछ के लिए तलब किया गया।
रशीद खान की पत्नी जोइता बसु ने बताया है कि जब राशिद खान थाना पहुंचे तो तुरंत उनकी गाड़ी और चालक दोनों को छोड़ दिया गया। राज्य के मंत्री इंद्रनिल सेन को भी इस मामले में फोन कर जानकारी दी गई है। कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है।