कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के वयोवृद्ध सांसद सौगत राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर गरीब कल्याण योजना की मियाद बढ़ाने की मांग की है। आगामी 31 दिसंबर को इस महत्वाकांक्षी योजना की अवधि पूरी हो रही है। रॉय ने अपने पत्र में गुजारिश की है कि इसे और 6 महीने के लिए बढ़ाया जाना चाहिए।
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि कोरोना के प्रभाव से अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मुक्त नहीं हो पाए हैं। उन्हें जो आर्थिक नुकसान हुआ है वह तो हुआ ही है इसके साथ ही कृषि क्षेत्रों का नुकसान भी अभी तक अपूरणीय है इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को और 6 महीने के लिए बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार खोने के बाद रह रहे लोगों को भोजन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देशभर के करीब 80 करोड़ 33 लाख लोगों को राशन मिलता है। केंद्र सरकार ने इसकी मियाद में 8 बार बढ़ोतरी की है।